Last modified on 24 अक्टूबर 2009, at 22:11

काले-काले / नागार्जुन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 24 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काले-काले ऋतु-रंग
काली-काली घन-घटा
काले-काले गिरि श्रृंग
काली-काली छवि-छटा
काले-काले परिवेश
काली-काली करतूत

काली-काली करतूत
काले-काले परिवेश
काली-काली मँहगाई
काले-काले अध्यादेश

रचनाकाल : 1981