Last modified on 31 अक्टूबर 2009, at 15:40

माला / नीलेश रघुवंशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:40, 31 अक्टूबर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
मैं माला फेरना चाहती हूँ
सामने दिख रहे झाड़ के नाम की...
नदी के नाम की जिसका पानी पिया...
उस आम आदमी के नाम की
जिसके हिस्से की जगह
कम होती जा रही है दिन-ब-दिन...
खेत-खलिहान तक सड़क को ले जाती
मुरम और गिट्टी के नाम की...
आकाश और तारों के नाम की...
छिपने-छिपने को है चांद
ये आख़िरी मोती
लो तुम्हारी हँसी याद आई
मोती की जगह
तुम्हारे उजले आधे टूटे दाँत ने ले ली
न चाहते हुए भी
फेरती हूँ
आज भी माला तुम्हारे नाम की...