Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 21:06

मुक्ति / अजित कुमार

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:06, 1 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझको समझाने के उपाय
तूने सब
करके देख लिए
अब सच कह दे ।

उसने तुझसे
किस दिन
अपनी कातरता का रोना रोया
भीतर से गर्वीली,
सतुष्ट
किन्तु
ऊपर से विवश, बँधी होने का
तूने कैसे स्वाँग भरा …

फिर क्योंकर
तेरे केश, उँगलियों, बाँहों को
छूते-छूते
उसने तुझको
 अपनी बाँहों में
भींच लिया
तेरी आँखों में
वह चुपकीली कथा
लहरती रहती है,
उसको ओंठों से कहकर
मुक्त
स्वयं हो
मुक्त
मुझे कर दे ।
या केवल चुप रह ।

वही सत्य है
वही मुक्ति है
तेरी, मेरी, उसकी,
सबकी ।