Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 21:14

असफलता / अजित कुमार

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:14, 1 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीले नभ में
भूरे बादल का
पैबन्द
लगाया था जो तूने
छितर गया ।
मँडराते हैं कौवे ।
सब तन खा चुकने पर—
मिल ही जायगी
उनको
बादल की भीगी हुई पलक के नीचे
ठिठकी, नन्हीं पुतली—
टाँक उसे देंगे
नभ के अजेय वक्षस्थल पर
तब भी
वह
मौन शांत अविभाजित होगा
विजय-दर्प से तना ।