Last modified on 2 नवम्बर 2009, at 00:40

पहचान / अज्ञेय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:40, 2 नवम्बर 2009 का अवतरण

तुम वही थीं :
किन्तु ढलती धूप का कुछ खेल था-
ढलती उमर के दाग़ उसने धो दिये थे।
भूल थी
पर
बन गयी पहचान-
मैं भी स्मरण से
नहा आया।