Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 22:46

इशारा / अभिज्ञात

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 4 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं आ तो गया हूँ यहां
पर किसका
किसका इशारा था
इस शहर, इस मोहल्ले, इस किराए के मकान में आने का
क्या राशिफल ने निकाला था कोई निष्कर्ष
कहा था मेरे अवचेतन मन ने मरे सपनों को
हवा ने कहा था - बहो इस ओर
या फिर किसी ने की थी कामना
कि मैं
चला जाऊँ
वहाँ, उस ओर
जहाँ अपनों को करूँ दूर से रह-रह कर याद
मैं उस इशारे को तह से पकड़ना चाहता हूँ
जो किसी के आने-जाने को करता नियंत्रित
पर इसके लिए मुझे कहाँ जाना होगा
यह भी तो असमंजस है
इसे भी तय करेगा
कोई कहाँ से बैठ चुपचाप।