Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 02:09

ग़ज़ल / प्रताप सहगल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:09, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब भी तुमने किया गिला होगा
इक समन्दर वहीं हिला होगा

बात कुछ यूँ भी वही और यूँ भी
अपना ऐसा ही सिलसिला होगा

फूल पत्थर में उग के लहराया
यार अपना यहीं मिला होगा

बन्द घाटी में शोर पंछी का
गुल कहीं दूर पर खिला होगा

दूर कुछ संतरी खड़े से दिखे
किसी लीडर का यह किला होगा