Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 13:37

दुःख में तपकर / अवतार एनगिल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:37, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह
अशोक वाटिका में रही
पर अ-शोक न भई

कि दुःख में तपकर ही
होती है अर्जित
यह शीतलता---
कोई अग्नि जिसे
जला नहीं पाती।