Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 13:38

हादसे अब हमें...... / अवतार एनगिल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:38, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब नहीं छलता
कोई स्वर्ण मृग
किसी वनवासिनी सीता को
और
न की मूर्छित होता है
कोई राजकुमार
किसी अप्सरा के कटाक्ष से
घायल होकर

अब नहीं करता विचलित
किसी प्रवासी हंस का घाव
सिद्धार्थ को

हादसे अब हमें नहीं तोड़ते
और न ही करती है हैरान
अपनों की कृत्घन तिरछी आंख

स्वर्ण मृग का छल
मूर्च्छा की मरीचिका विचलित वैराग्य
और हादसों की टूटन को
अब हमने
अलविदा कह दी है।