Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 22:21

हवाई हमला / अवतार एनगिल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल एक मायावी जादूगर
उलटा साफा सर परपर बाँधे
आकाश मार्ग से आया

मुँह बाए
चकित-भर्मित
ठगा सा
रह गया मैं

लम्बी टोपी उतारकर
जादुगर ने
उसपर डंडा घुमाया
उसमें से कबूतर उड़ाया
और एक सतरंगा डिब्बा
गिद्ध के सफेद पंख से लटाकार
हमारी बैठक तक पहुँचा
ठीक से सजा दिया

देखते –देखते
करोड़ों बच्चे
नींद, किताब और भूख भूलकर
मायावी दर्पण के गिर्द
घूमने लगे......
नाचने लगे ।

देखते-देखते
लाखों सैनिक
मुक्ति गीत गाते हुए
कैद हो गए

देखते-देखते
गुणी जन
जादुगर के सामने
कवायद करने लगे

कहीं कोई सायरन बहीं बजा
किसी ने हथियार नहीं उठाया
फिर भी वह आया
और हम दास बन गये-
एक बार फिर
(मुक्त होने तक....)