Last modified on 8 नवम्बर 2009, at 20:50

बेल / त्रिलोचन

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:50, 8 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>बेल-पत्र तिनपतिया ले कर भक्ति-भाव स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेल-पत्र तिनपतिया ले कर भक्ति-भाव से
शिव मंदिर जाया करते हैं जन, स्तुति करने
वैद्यनाथ की जो तन मन के रोग निवारें
फल बेल का शरीरज पीड़ा हर लेता है
इस का वृक्ष बिना सेवा के हो जाता है
जहाँ उगेगा, वहाँ प्रदूषण नहीं रहेगा।
अगर दोष है तो इसमें काँटे हैं थोडे
जो काँटे हैं वे इसके रक्षक भी तो हैं।
गुण समूह ले कर यह भूरूट खड़ा हुआ है
एक दोष है क्या हित साधे बड़ा हुआ है।

26.10.2002