Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 10:39

मैत्रेयी / आलोक श्रीवास्तव-२

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:39, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

....और तब
याज्ञवल्क्य के वन की ओर बढ़े
कदमों को रोक कर
मैत्रेयी ने कहा -
'ज्ञान का अमरत्व दें मुझे'

ॠषि ठहर गये

मैत्रेयी आज भी रोको ॠषि को

प्रकृति से पूछो
इतिहास से और समय से मांगो
ज्ञान का अमरत्व

मैत्रेयी
फिर ठुकरा दो
ज्ञान के एवज में
संसार भर की
धन-संपदा !