Last modified on 11 नवम्बर 2009, at 00:43

क़ैदी / उदय प्रकाश

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 11 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे तीन थे
और जैसे किसी जेल में थे

भीतर थी एक संकरी-सी कोठरी
जिसके भीतर सिर्फ़ उनका ही संकरा-सा जीवन
और उनकी ही थोड़ी-सी साँसे थीं

एक संतरी की तरह टहलता था
दूसरा वार्डेन की तरह देता था हिदायतें
कविता के सख़्त क़ायदों के बारे में

तीसरे को
दोनों ऎसे देखते थे
जैसे देखा जाता है कोई क़ैदी ।