Last modified on 12 नवम्बर 2009, at 20:30

नहीं बिसरते हैं बिसराए तेरे नयन सनीर, लजीले / हरिवंशराय बच्चन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:30, 12 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं बिसरते हैं बिसराए तेरे नयन सनीर, लजीले।

झलक उठा जिनमें वह सब जो
सोच-सोच मन कदराता था,
ललक उठा उनमें वह सब जो
नहीं अधर पर आ पाता था,
टपक पड़ा जिनसे वह जिसको
जग-मर्यादा बाँध रही थी,
नहीं बिसरते हैं बिसराए तेरे नयन सनीर, लजीले।

दूर क्षितिज तक फैले नीले,
शांत जलधि के गीले तट पर,
प्रात-किरण से उतरा करतीं
जो बूँदें उनकी आहट पर,
और झुके घन से जब मोती
की लड़ियाँ धरती को छूतीं,
बिंबित मेरे दृग में होते, प्रिय, तेरे आँसू चमकीले।
नहीं बिसरते हैं बिसराए तेरे नयन सनीर, लजीले।