Last modified on 10 दिसम्बर 2006, at 14:51

सियाराम / कैलाश गौतम

पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:51, 10 दिसम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सियाराम का मन रमता है नाती पोतों में

नहीं भागता मेले ठेले बागों खेतों में


बच्चों के संग सियाराम भी सोते जगते हैं

बच्चों में रहते हैं हरदम बच्चे लगते हैं

टाफी खाते, बिस्कुट खाते ठंडा पीते हैं

टी.वी. के चैनल से ज्यादा चैनल जीते हैं

घोड़ा बनते इंजन बनते गाल फुलाते हैं

गुब्बारे में हवा फूंकते और उड़ाते हैं

सियाराम की दिनभर की दिनचर्या बदल गयी

नहीं कचहरी की चिन्ता बस आयी निकल गयी

चश्मे का शीशा फूटा औ छतरी टूट गयी

भूल गये भगवान सुबह की पूजा छूट गयी