Last modified on 19 नवम्बर 2009, at 02:37

मुक्तक / दुष्यंत कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:37, 19 नवम्बर 2009 का अवतरण ("मुक्तक / दुष्यंत कुमार" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

तरस रहा है मन फूलों की नयी गन्ध पाने को
खिली धूप में, खुली हवा में, गाने-मुसकाने को
तुम अपने जिस तिमिरपाश में मुझको क़ैद किए हो
वह बन्धन ही उकसाता है बाहर आ जाने को


शब्दार्थ :
तिमिरपाश = अंधेरे का बंधन