Last modified on 19 नवम्बर 2009, at 03:09

इक बार / जया जादवानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:09, 19 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तेरी आवाज़ की ख़ुशबू
बहते दरिया की आहट
आ जिस्म की गली लकड़ी सुलगाएँ
आ कुछ ख़्वाब पकाएँ
गर्म करें इन पिंजरों को फिर
धौंकनी को फिर फूँकें
सुर्ख़रू होकर खड़े हों
इसके पहले लाजिमी है
इक बार राख हो जाएँ।