Last modified on 22 नवम्बर 2009, at 22:09

चाह / जया जादवानी

गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 22 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़रा-सा छुओ तो
पूरा छूने की चाह
एक चिन्गारी से
दहकता है जंगल

अंजुरी भर पियो तो
समुद्र चाहिए पूरा
पृथ्वी पूरी, पूरा सूर्य
सिर्फ़ ज़रा-सी उड़ान और
आसमाँ चाहिए पूरा

न पीने को, न जीने को
चाहिए ख़ुद को डुबोने को।