Last modified on 1 दिसम्बर 2009, at 16:23

छायाछल / नरेन्द्र शर्मा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:23, 1 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तट कहता तटनी से--’देखो तनिक ठहर जाओ जो पल भर’
एक बार बस तुम्हें प्यार से ले लूँ अपने आलिंगन में भर!

पर तट जितना उसे घेरता, गति उतनी ही तीव्र नदी की,
पग पग पर रोका, आख़िर वह छिपी जलधि में और न दीखी!

यही हाल मेरा भी, चाहा--सुख को लूँ मैं चूम एक पल,
पर सुख मुझको छोड़ अकेला कह जाता--’मैं तो छायाछल!’