जन्म : १५-०९-१९४२, कासिमपुर, सहरसा (बिहार)
प्रकाशित कृतियाँ :
कविता संग्रह : 'ओ प्रतीक्षित', 'परछाई टूटती, सुलगते पसीने, पसीने के रिश्ते, मौसम हुआ कबीर, समय चेतावनी नहीं देता, तप रहे कचनार, भीतर-भीतर आग,
मेघ इंद्रनील(मैथिली गीत-संग्रह)।
शोध प्रबंध :'मध्यवर्गीय चेतना और हिंदी का आधुनिक काव्य'।
उपन्यास : जल झुका हिरन।
पुरस्कार :साहित्य सेवा सम्मान, कवि रत्न सम्मान, महादेवी वर्मा सम्मान
संप्रति : अध्यापन