Last modified on 15 दिसम्बर 2009, at 08:34

अमरूद / त्रिलोचन

Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:34, 15 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>तुम भी प्रिय अमरूद वाटिकाओं के वास…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम भी प्रिय अमरूद वाटिकाओं के वासी
हो, सेवा दिष्प्राप्य तुम्हे दी जाती है, मैं
आशंसा भी आज क्या करूं, मेरे जैसे
अगणित जन गुण-गान तुम्हारा किया करेंगे।

नाम रूप का अंत नहीं है, इस जगती में
कर के अनुसंधान इसे पहचान चुका हूँ।
जो भी है आहार वही जीवन दर्शन है
इस सीमा के पार ज्ञान अज्ञान एक है।

सुविचारक प्राचीन तुम्हारा नाम भुला कर
इतस्तत: भटकाव में रहे, क्षमा योग्य हैं
संज्ञाओं से ज्ञान रूप अपना पाता है
जहाँ नहीं है ज्ञान कहो अज्ञान कहाँ है।

27.12.2002