Last modified on 26 दिसम्बर 2009, at 14:34

प्रेम-7 / रविकान्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम्हारा प्रेम मेरी देह में…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारा प्रेम मेरी देह में गमकता है।

रोम-रोम से आता-जाता-सा लगता है।

कभी-कभी तो
पीछा करने लगता हूँ
कि ठीक-ठीक कहाँ से बरसता है
तुम्हारा प्रेम-
तुम्हारी आँखों की चमक से या
तुम्हारी गर्म-ठंडी रोटी से,
तुम्हारे खिले हुए होंठों से या
तुम्हारी खुली उजली बातों से।

तुम्हारे रंगों भरे पारदर्शी प्रेम में
जाग रहा हूँ मैं।

तुम्हारी गहरी उदासी से
विकल हूँ।