Last modified on 26 दिसम्बर 2009, at 17:30

स्कूल / मोहन राणा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:30, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (स्कूल /मोहन राणा का नाम बदलकर स्कूल / मोहन राणा कर दिया गया है)

पहले मुझे क़िताब की जिल्द मिली

फिर एक कॉपी

बस्ते में और कुछ नहीं बचा इतने बरस बाद

घंटी सुनते ही जाग पड़ा

मैदान में कोई नहीं था दसवीं बी में भी कोई नहीं

क्या आज स्कूल की छुट्टी है सोचा मैंने

हवाई जहाज मध्य यूरोप में कहीं था और मैं

कई बरस पहले अपने स्कूल


धरती ने ली सांस

हँसा समुंदर

आकाश खोज में है अनंतता की


बहुत पहले मैंने उकेरा अपना नाम मेज पर

समय की त्वचा के नीचे धूमिल

कोई तारीख़


कोई दोपहर उड़ा लाती हवा के साथ

किसी बात की जड़

मैं वह दीवार हूँ

जिसकी दरार में उगा है वह पीपल


5.9.2006