Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 12:33

बिल्ली / एल्युआर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:33, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (बिल्ली/ एल्युआर का नाम बदलकर बिल्ली / एल्युआर कर दिया गया है)


कि एक भी उंगली नीचे न रहे
बिल्ली बहुत मोटा जीव है
गरदन उसकी सिर से जुड़ी है
घूनती है उसी गोलाई में
और सहलाने का देती है जवाब

रात को आदमी को दीखती हैं उसकी आँखें
जिनकी पीलाई ही उनका वरदान है
इतनी मोटी हैं आँखें कि छिपती नहीं छिपाए
इतनी भारी कि सपने की हवा हो जाए ग़ायब

जब बिल्ली नाचती है
अपने शिकार को अलग रखती है
और जब सोचती है वह
आँख की दीवार तक पहुँचती है


मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी