Last modified on 5 जनवरी 2010, at 10:47

छह दिसंबर / नरेश सक्सेना

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 5 जनवरी 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इतिहास के बहुत से भ्रमों में से
एक यह भी है
कि महमूद ग़ज़नवी लौट गया था

लौटा नहीं था वह
यहीं था

सैंकड़ों बरस बाद अचानक
वह प्रकट हुआ अयोध्या में

सोमनाथ में उसने किया था
अल्लाह का काम तमाम
इस बार उसका नारा था
जय श्रीराम।