Last modified on 5 जनवरी 2010, at 10:52

हर सुबह / नरेश सक्सेना

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:52, 5 जनवरी 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह सिर्फ़ सूरज ही होता है
जो मारा जाता है हर शाम
और फिर
रोशनियो के कटे हुए सिर
टांग दिए जाते हैं खम्भों से
ताकि ऎसी बदमाशी करने का साहस
फिर किसी और में न हो

और सचमुच किसी में नहीं होता
वह सिर्फ़ सूरज ही होता है
हर सुबह।