पिता
पिता, वह पुरानी टूटी कुर्सी, बैंच और पंखा जो आवाज करता था जिन्हें तुमने मूल्यवान बनाये रखा था आज तक बे-जान हो गये हैं तुम्हारे बिना.
वे हस्तलिखित शास्त्र जो तुमने पढ़े थे, बाट जोह रहे हैं, किसी की जो उन्हें छुए / पढ़े उनकी अनुभूति ग्रहण करे.
पिता, अब एसी है, सौफे हैं कंप्युटर जिसमें हम फ़िल्म देखते हैं.
रचनाकाल : २४/१०/२००९ (पिता की मृत्यु पर)