Last modified on 27 जनवरी 2010, at 21:46

उफ़नती जलराशि / लैंग्स्टन ह्यूज़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 27 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |संग्रह=आँखें दुनिया की तर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: लैंग्स्टन ह्यूज़  » संग्रह: आँखें दुनिया की तरफ़ देखती हैं
»  उफ़नती जलराशि

तुम लोगों के लिए
तुम लोग जो समुद्र के झाग-मात्र हो
समुद्र नहीं हो

क्या मतलब है तुम्हारे लिए
लहरों के आघात से विदीर्ण होते पहाड़ों का
या उन लहरों का ही
अथवा उफ़नती जलराशि की अदम्य ताक़त का
तुम लोग तो समुद्र के ऊपर का झाग-मात्र हो

तुम धनी लोग
समुद्र नहीं हो


मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : राम कृष्ण पाण्डेय