Last modified on 27 जनवरी 2010, at 22:25

तीन घटनाएँ / मंगलेश डबराल

Mukesh Jain (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:25, 27 जनवरी 2010 का अवतरण

तीन घटनाएँ

१.
आप हमारा क्या बिगाड़ सकते हैं उन्होने पूछा
’कुछ नहीं’
उन्होने कहा : तब आपसे बात करने से क्या फायदा !

२.
झूठ बोलने के क्या क्या फायदे हैं उन्होने पूछा
’कुछ नहीं’
उन्होने कहा : तब झूठ बोलकर क्या फायदा !

३.
उन्होने इसे तोड़ दिया
उन्होने उसे तोड़ दिया
उन्होने सब कुछ तोड़ दिया
और कहा : अब सब टूट चुका है
’आगे क्या होगा ?’
उन्होने कहा : कुछ नया हो तो बताइए !

१९९२