Last modified on 31 जनवरी 2010, at 22:12

आज रात / प्रयाग शुक्ल

Mukesh Jain (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:12, 31 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: '''आज रात''' आज रात मैं ठीक करूँगा मेज<br /> सहेजूँगा काग़ज़-पत्र,<br /> आज र…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज रात

आज रात मैं ठीक करूँगा मेज
सहेजूँगा काग़ज़-पत्र,
आज रात मैं जागूँगा बहुत देर तक
आज रात मैं लिखूँगा.

आज रात मैं करूँगा याद
वह सब
जिसे भूलता जा रहा हूँ,
आज रात मैं निचोड़ूँगा अपना मन
जैसे कोई कपड़े निचोड़ता है.
आज रात
आज रात
मैं लिखूँगा तुम्हें एक चिट्‌ठी.