Last modified on 3 फ़रवरी 2010, at 21:21

ख़फा / मोहम्मद अलवी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 3 फ़रवरी 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी दिल के अंधे कुंवे में पड़ा चीखता है

कभी खून में तैरता डूबता है

कभी हड्डियों की सुरंगों में बत्ती जला कर यूं ही घूमता है

कभी कान में आके चुपके से कहता है

'तू अब तलक जी रहा है?'

बड़ा बे-हया है

मेरे जिस्म में कौन है यह

जो मुझ से खफा है