Last modified on 8 फ़रवरी 2010, at 00:50

त्रिपटी / अशोक वाजपेयी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:50, 8 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=उम्मीद का दूसरा नाम / अशोक …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जैसे वाद्यवृन्द में
यथासमय बजने से रह गया
एक स्वर है, जैसे यातना-शिविर ले जानेवाली ट्रेन से
छूट गया एक यहूदी बच्चा,
जैसे उसके पैर से
तत्कार के आवेग में
छिटककर दूर फिंक गया एक घुँघरू -
- जैसे ये तीनों
यहाँ इस अन्तराल में
अपनी एक त्रिपटी बनाए खड़े हैं-।