Last modified on 4 मार्च 2010, at 16:34

सलाह / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 4 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=साथ चलते हुए / वि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आहिस्ता बोलिए
कोई सुन लेगा

कुछ लोग दुखी हैं कि बाक़ी लोग ज़िन्दा हैं

घोड़े जो खड़ी फ़सलें रौंदते हुए निकल गए थे
फिर लौट रहे हैं

हवा धीरे-धीरे बिखेरती जा रही है राख
राख के ढेर में छिपी हुई आग

अफ़वाहों से बचिए

कुछ लोगों का ख़याल है
यह आबादी हिंस्र पशुओं में तब्दील होने वाली है

आप हँसे, आपका अधिकार है
मगर इस तेज़ बारिश में बाहर न निकलें
यह मेरी सलाह है।