Last modified on 7 मार्च 2010, at 21:12

नई शुरूआत / अरुण देव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 7 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब की अच्छी शुरुआत की जाए
घमंड से ऐंठन की जगह
नम्रता से सीधा रहा जाए
पड़ोसियों पर हँसने से पहले
उनके दुःख में रो लिया जाए

एक दिन घर से निकलना हो और
बिना दाग़ के वापस लौटा जाए

आत्मा पर चढ़ने से पहले मैल
हँसी की तेज़ धार से उसे खुरच दिया जाए

एक दिन गली बुहारी जाए
नाली साफ़ की जाए
पर उससे पहले मन के कपट को आँसुओं से धो लिया जाए