Last modified on 9 मार्च 2010, at 20:26

तुम्हारी हर ग़लत— गोई रवा है / सुरेश चन्द्र शौक़

Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:26, 9 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारी हर ग़लत—गोई<ref>झूठ</ref> रवा<ref>उचित</ref> है
मिरी हक़ बात भी लेकिन ख़ता<ref>अपराध</ref> है

बड़ी बेढब, बड़ी बे—ज़ाबिता<ref>नियम के विरुद्ध</ref> है
मिरा जिस ज़िन्दगी से वास्ता है

हँसी भी बोयें तो उगते हैं आँसू
अजब इस शहर की आबो—हवा है

कोई आगे नहीं बढ़ता मदद को
जिसे देखो तमाशा देखता है

दरो—रौज़न<ref>द्वार, रौशनदान</ref> हैं कितने छोटे—छोटे
मकाँ उस शख़्स का बेशक बड़ा है

उसे अच्छा—बुरा तुम कुछ भी कह लो
मगर उस शख़्स की अपनी अदा है

मुझे आदाब—ए—महफ़िल<ref>महफ़िल के नियम</ref> मत सिखाओ
यहाँ सब कुछ मिरा देखा हुआ है

तिरी कुर्सी से है बस क़द्र तेरी
वगरना कौन तुझको पूछता है

किसी मुहताज को पू्छे न पूछे
मगर पत्थर को इन्साँ पूजता है

किसे आवाज़ दें किसको पुकारें
कि ख़ुद में हर कोई डूबा हुआ है

बदल सकता है कौन ऐ शौक़ उसको
तिरी तक़दीर में जो कुछ लिखा है

शब्दार्थ
<references/>