Last modified on 16 मार्च 2010, at 19:47

क़ायनात / अरुण कुमार नागपाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:47, 16 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण कुमार नागपाल |संग्रह=विश्वास का रबाब / अरुण…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेरे भीतर हैं कई द्वीप
कई गुफ़ाएँ हैं अजंता-एलोरा-सी
कई पक्षी हैं जो चहचहा रहे हैं
ख़ूँख़ार जानवर भी हैं

कई हिमखण्ड हैं
कई सागर,कई दरिया,सदानीरा नदियाँ हैं
बहुत-से नदी-नाले भी
एक पोखर भी है छोटा-सा
पहाड़-पर्वत भी हैं
कई जंगल भी हैं घने अँधेरे
जिनमें मैं अक्सर भटक जाया करता हूँ

खण्ड-ब्रह्माण्ड हैं
आसमान हैं,तारे हैं
अनगिनत पृथ्वियाँ,असंख्य चाँद, कई सूरज भी हैं
पूरी क़ायनात है मेरे भीतर