Last modified on 20 मार्च 2010, at 15:20

और वह / अशोक वाजपेयी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:20, 20 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=उम्मीद का दूसरा नाम / अशोक …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ठण्ड, बारिश, हवा, बुढ़िया
और वह;

आकाश,धूप, अकेली चिड़िया
और वह;

सुनसान,दस्तक, डर, पदचाप
और वह;

प्रतीक्षा, मृत्यु, कविता,शब्द
और वह;

ओझल अदृश्य दूर नीरव
वह;
वही वही वही वही और
वह।