दामोदर जोशी 'देवांशु'
जन्म: 8 दिसंबर 1949
उपनाम
देवांशु
जन्म स्थान
ग्राम तोली (कपकोट) जिला बागेश्वर, उत्तराखंड.
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कुदरत, पखांण, शिखर, गद्यांजलि, अन्वार, आपणि पन्यार आदि
विविध
आपकी लेखनी कभी चंद वंशीय राजाओं की राष्ट्रभाषा रही कुमाउनी के साथ राष्ट्रभाषा हिन्दी मैं भी सामान रूप से चलती है. कुमाउनी में पहला गद्य संग्रह (गद्यांजलि), पहला कहानी संग्रह (अन्वार) व पहला नाटक संग्रह (आपणि पन्यार) के सम्पादन का श्रेय श्री जोशी को जाता है. लुप्त हो रही लोकभाषा कुमाउनी में खुद लिखने के साथ दूसरों से भी उन्हें प्रेरित कर लिखवाते हैं.
जीवन परिचय
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।