Last modified on 2 अप्रैल 2010, at 21:58

अपराध / राग तेलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 2 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक कविता
अपने बनने के दौरान
कई अलिखित शब्दों की भयावह चुप्पी की गवाह थी

उसकी हर पंक्ति में
समानांतर विचारों की हत्या
देखी जा सकती थी

जहाँ कविता का मर्म छुपा हुआ था
वहाँ निषिद्ध अर्थों की क़ब्र थी
जिसके शिलालेख पर कुछ लिखकर मिटा दिया गया था

एक कविता
शुरु से अंत तक
कुछ अनिवार्य क्रूरताओं को बरतते हुए तैयार हुई थी ।