Last modified on 4 अप्रैल 2010, at 22:03

काग़ज़-1 / जयंत परमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 4 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयंत परमार |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> पुराने वक़्त में ल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पुराने वक़्त में
लिखा जाता था--
पत्तों पर
भोज पत्र पर
ताड़ पत्र पर
पेड़ के सीने पर
पत्थर पर
पशु के चमड़े पर
ताँबे पर
चारों वेद भी
लिखे गए थे
भोज पत्र पर
लेकिन ज़ुल्म की
काली ऋचाएँ
लिखी गई थीं
मेरे बदन पर
आज भी...!