Last modified on 15 अप्रैल 2010, at 11:12

कुछ खटते-खटते मर जाते ऊपर वाले तू ही देख / विनोद तिवारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 15 अप्रैल 2010 का अवतरण ()

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ खटते मर जाते ऊपर वाले तू ही देख
कुछ बैठे ठाले पा जाते ऊपर वाले तू ही देख

हमने तो समझा था तेरी नज़र बहुत ही पैनी है
पर घोटाले बढ़ते जाते ऊपर वाले तू ही देख

मुटियाते बेशर्म लोग ये खाते भी गुर्राते भी
चारा,बिल्डिंग, सड़कें खाते ऊपर वाले तू ही देख

जनता चाहे रोज़ी-रोटी न्याय और कुछ सुविधाएँ
ये भाषन देकर उड़ जाते ऊपर वाले तू ही देख

जो साधन सम्पना, नियम ,क़ानून क़ायदे से ऊपर
वे ‘ऊपरवाले’ कहलाते ऊपर वाले तू ही देख