Last modified on 15 अप्रैल 2010, at 21:41

वक़्त पर काम आएँ बहुत / विनोद तिवारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:41, 15 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=सुबह आयेगी / विनोद तिवारी }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वक़्त पर काम आएँ बहुत
रोग हैं तो दवाएँ बहुत

काम बस का अकेले नहीं
बोझ मिलकर उठाएँ बहुत

रात भर दीप जलता रहा
थी मुख़ालिफ़ हवाएँ बहुत

वह बग़ावत पे आ जाएगा
आप यूँ न सताएँ बहुत

हौसलों का सबब सिर्फ़ यह
एक मैं आपदाएँ बहुत

आयु भर शांति-सुख के किए
माँ-पिता की दुआएँ बहुत

प्यार तुझसे किया ज़िन्दगी
तूने दी हैं सज़ाएँ बहुत