चालीस किलोमीटर प्रति घण्टे
फिसलती सड़क रूकी अचानक
सभी पैसेन्जर
बढ़ आये गेट तक
ओए-उस बूढ़े ने कहा
तेरी-कोई और चीखा
उछल पड़े
चार लोग
उस मनहूस पर
जो एक औरत को पीट रहा था
बस फिर चल पड़ी
इस बेजान शहर में
सब कुछ सुंदर लगने लगा अचानक
कहता रहा खुद से बार-बार
जान है, अभी यहॉं जान है.