हर मोड़ पर
हर चौराहे पर
मिलता है वह पुलिस वाला
मैंने उसके बच्चों की कल्पना की है
जिनका खयाल कर वह
लोगों को 'ओए' कहकर बुलाता है
दो-चार रूपये ऐंठता है
फिर रात को शर्म पीता है
शराब की बोतलों में
और गरजता है
'सालों' और चूतियों के विरूद्ध ।