Last modified on 27 अप्रैल 2010, at 01:24

स्‍पर्श / लाल्टू

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 27 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कठिन है
स्‍पर्श की कल्‍पना
सहज है
काल्‍पनिक स्‍पर्श को सच में बदलना

तुम्‍हारी बढ़ती उँगलियों को चूमती
किसी की त्‍वचा में
एक पौधा जन्‍म ले रहा है
जिसे धूप और बारिश के अलावा
तुम्‍हारी जरूरत है

देखो
पौधे की पत्तियों को
सूंघो उनकी ताजगी को
जानो स्‍पर्श।