Last modified on 30 अप्रैल 2010, at 14:30

बोलना / एकांत श्रीवास्तव

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:30, 30 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: बोले हम<br /> पहली बार<br /> अपने दुःखों को जुबान देते हुए<br /> जैसे जन्‍म क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बोले हम
पहली बार
अपने दुःखों को जुबान देते हुए
जैसे जन्‍म के तत्‍काल बाद
बोलता है बच्‍चा

पत्‍‍थर हिल उठे
कि बोले हम
सदियों के गूंगे लोग

पहली बार
हमने जाना
बोलना

हमें लगा
हम अभी-अभी पैदा हुए हैं.