Last modified on 1 मई 2010, at 14:50

शब्द-2 / एकांत श्रीवास्तव

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 1 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकांत श्रीवास्तव |संग्रह=अन्न हैं मेरे शब्द / ए…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये शब्‍द हैं
जो पक रहे हैं

एक बच्‍चा अपनी मुट्ठी में
भींच रहा है पत्‍थर
कि शब्‍द पकें
और वह फेंके

एक चिडिया का कंठ
इंतजार में है
कि शब्‍द पकें
और वह गाये

और शब्‍द पक रहे हैं
पूरे इत्‍मीनान से

चौंक रहा है जंगल
हड़बड़ा रहे हैं पहाड़
कि शब्‍द पक रहे हैं
बेमौसम

इस वक्‍त
जब एक खरगोश भी
अपने कान
खड़े नहीं कर सकता
एक चिडिया भी गा नहीं सकती

कितनी खतरनाक बात है
कि शब्‍द पक रहे हैं

जो
गिर सकते हैं
कभी भी
वसंत और चिडियों की नींद में.