Last modified on 3 मई 2010, at 12:53

मैं तथा मैं (अधूरी तथा कुछ पूरी कविताएँ) - 13 / नवीन सागर

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:53, 3 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सागर |संग्रह=नींद से लम्‍बी रात / नवीन सागर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अंधकार!
आसमान में बुझे हुए तारे
सन्‍नाटे से खिंचे!

अंधकार!
दरवाजों के आर-पार
निर्जन गड्ढों में दस्‍तकें
खामोश.

अंधकार!
नींद के तार-तार परदों के पीछे खड़ी रात
सारे आकार उसमें डूबे
रोशनी दूर एक दरार
आंख से ओझल होते ही अंधकार.

भटका हुआ मैं
हर घर से गायब
रात के पिंजरे में दूर-दूर तक
दुनिया में दिख रहा हूं!