Last modified on 6 मई 2010, at 19:12

औरत / नवीन सागर

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 6 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सागर |संग्रह=नींद से लम्बी रात / नवीन सागर }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह जो
बच्‍ची सी दौड़ती आई थी मेरे भीतर कभी
भीतर जंगलों में खो गई अभी
बैठी है बाहर
खिड़की से देख रही आसमान
शहर के सिर पर जो चू रहा सुबह से

देखकर अचानक उसको
खामोश
बरसों की खामोशी चली गई सूनी लम्‍बान में
आंखों से मेरी औरत की आकृति तक
और विकल मन हुआ बुरी तरह
सोचती रही यह क्‍या बरसों से
ना तो यह कवि है
ना है यह जानवर!

दिल-दिमाग में इसके
कितना अंधेरा है दूर तक
जानूं मैं कैसे
इस औरत का संसार
भीतर से कैसा है!

दस्‍तक दूं हाथ कहां
दरवाजा कहां गया
औरत के भीतर जो गुम्‍बद है भीषण
दरवाजा कहां गया उसका!