Last modified on 6 मई 2010, at 19:17

घिरा-घिना / नवीन सागर

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:17, 6 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सागर |संग्रह=नींद से लम्बी रात / नवीन सागर }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बच्‍चे की घोर चिंता
उसे कोई मारे तो हॅंस दे टाल दे लड़ाई
पिटता ही चला जाए
हॅंस देने का यह जो तरीका है
और जो ये कवच है हॅंसी
ऐंठ रही है उसके नक्‍श में आखिरकार.

कहीं कुछ गिरा
धड़ से लगा वह गिरा
वह जाता दिखा कि आता
गिरा वह गिरा!

उसकी उंगली पकड़े
उसकी उंगली पकड़े मैं दुनिया में भीतर
बहुत भीतर पहुंच गया हूं
एक लड़ाई से घिरती जहां उसकी हॅंसी
जहां उसकी हॅंसी

लड़ा मैं भी नहीं
मैं तो उसे लाया हूं अनायास
गहरी रात में वह पूछता है
पूछ कर रह जाता है सवाल
मेरी नींद से घिरा बड़ा हो रहा है
वह खड़ा नहीं हो रहा है
हर तरफ गिरता हुआ.